दिल्ली में होगा 1.35 करोड़ घरों का निर्माण

दिल्ली में मंगलवार को हरदीप एस. पुरी केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की प्राथमिकता हैं की वो दिल्लीवासियों को क्वालिटी ऑफ लाइफ और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर दे। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए तीन योजनाएं बनाई और इन पर तेजी से काम करा रहे है। दिल्ली में इस योजना के तेहत जल्द ही 1.35 करोड़ घरों का निर्माण हो जाएगा।

 

Delhi Ncr Colonies दिल्ली के लोगों के लिए स्कीम लॉंच, सबको मिलेगा घर, 1.35 करोड़ घरों का होगा निर्माण

दिल्ली में बढ़ती आबादी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीनों योजनाओं पर पहले से ही काम शुरू कर दिया था। दिल्ली में लगभग 50 लाख लोगों को इस स्कीम के तहत लाभ मिलेगा।

 

दिल्लीवालों को तीनों योजनाओं से मिलेगा लाभ

-दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों पीएम-उदय स्कीम के तहत अधिकृत किया जायेगा।

– दिल्ली में योजना के तहत झुग्गी वाले 10 लाख घरों का निर्माण किया जायेगा।

 

 

– 75 लाख लोगों को लैंड पूलिंग योजना के तहत अपना नया घर मिलेगा।

– दिल्ली में 1.35 करोड़ घरों का निर्माण इस तीनों योजना के तहत किया जायेगा।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.