दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल नें बहादूरी का परचम लहराया है .अपनीं परवाह किए बगैर धर्म का पालन किया है. यह मामला सुबह 9 बजे का है, डिफेंस कॉलोनी में कांस्टेबल नवीन आ रहे थे. उसी समय उन्होंने बिना नंबर प्लेट के दो बाइक सावर को देखा , देखते ही कांस्टेबल नें उनका पीछा किया. दोनों अपराधी भागनें की फ़िराक में थे. उसमें से एक नें कांस्टेबल पर गोली चला दी. गोली नवीन के पैर पर जाकर लगी. घायल होनें के बाद भी नवीन नें सबसे पहले उन अपराधियों को पकडनें के लिए अपनें साथी कर्मचारी मनीष को बुलाया. फिर दोनों नें साथ में अपराधियों को पकड़ लिया. नवीन के इस शानदार प्रदर्शन नें लोगो की वाहवाही बटोरी है. दोनों अपराधियों नें अपनी पहचान धर्मेन्द्र और नवदीप बताई है. फिलहाल इस मामले की जाँच अभी जारी है.
दिल्ली में दिनदहाड़े गोली चलनें का एक और मामला आया सामनें
दिल्ली में बदमाशो के कारनामें अब बैखोफ नजर आ रहे है. इस बात का सबूत इस दो मामलो से मिलता है. एक ऐसा और मामला आज ही देखने को मिला है. डिफेन्स कॉलोनी में कार सावर अपराधियों नें एक डिफेन्स कर्मचारी जो बाइक पर सावर थे, बदमाशो नें उनपर दिनदहाड़े गोली चला दी. गोली सीधे कर्मचारी के गले पर जा लगी. तत्काल ही कर्मचारी को एम्स अस्तपताल में भर्ती किया गया. सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आपसी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मामले की पूरी जाँच दिल्ली पुलिस कर रही है.