लक्ष्मीनगर से लेकर आईटीओ तक लगा जाम
सोमवार को लक्ष्मीनगर से लेकर आईटीओ तक सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसके कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि मुकरबा चौक से आजादपुर मंडी की ओर जाने वाली रोड पर आजादपुर मंडी गेट नंबर पांच के पास दिल्ली जल बोर्ड का काम चल रहा है जिसके कारण सड़क पर आवाजाही बंद है। ऐसे में लोगों को इस रूट पर आने से मना किया गया है। इसस कारण वह बेवजह ट्राफिक जमा है ।
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 5, 2021
Traffic is affected in the carriageway from Mukarba chowk towards Azadpur Mandi due to ongoing work by DJB near Azadpur Mandi gate no.5. Kindly avoid the stretch.