जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें दिल्ली सरकार देगी राशन

ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है, उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा। दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने राशन मुफ्त में दिया जाएगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ्त राशन। केंद्र की तरफ से भी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा

कोरोना से जाएं गवाने वालों को ₹50,000 की सहायता

कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवारों को ₹50,000 सहायता। जिन परिवारों ने कमाऊ सदस्य खोए उन्हें ₹2500/महीना पेंशन। जिन बच्चों ने माता-पिता दोनों को खोया उनकी शिक्षा का खर्चा सरकार उठाएगी और 25 की उम्र तक ₹2500 आर्थिक मदद भी दी जाएगी। 50 हजार की मदद, 2500 पेंशन, बिना राशन कार्ड भी फ्री राशन …कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

केजरीवाल ने बताया

आप सोच रहे होंगे इतनी बड़ी-बड़ी घोषणाओं का पैसा कहां से आएगा? 6 साल पहले आप लोगों ने एक ईमानदार सरकार चुनी थी। पिछले 6 साल से हमने रिश्वतखोरी और फिजूलखर्ची ख़त्म कर दी है। मुसीबत की घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ खड़ा पाएंगे। यह मेरा फर्ज है , कोरोना वायरस की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की उम्र तक हर महीने 2,500 रुपये की मदद दी जाएगी और उनकी शिक्षा मुफ्त होगी।

Leave a comment

Cancel reply