दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीखें घोषित कर दी हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जारी परिपत्र के मुताबिक कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों का एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
इस दौरान आनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन नहीं किया जाएगा। निदेशालय के मुताबिक कोर अकादमिक इकाई द्वारा आयोजित आनलाइन कक्षाओं के सभी वीडियो और ऑनलाइन व ऑफलाइन साझा की गई वर्कशीट शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट और दीक्षा पोर्टल पर भी उपलब्ध है।