दिल्ली में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के मंत्रालय को संभालते ही मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को एक नया तोहफा दिया है. दिल्ली के नरेला में है अब 20 एकड़ में एक नया अनोखा पार्क बनने जा रहा है.
दिल्ली के नरेला में इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट के लिए एक नए पार्क निर्माण को मंजूरी दी गई है जो कि पूरे दिल्ली में हो रहे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जैसे कि पुराने मोबाइल फोन अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि रीसाइकिल किए जाएंगे तो वही इन्हें गला कर इसके भीतर के मेटल निकाल दिए जाएंगे.
इन सारे प्रोसेस करने के बाद इन्हें इस पार्क में एक अनोखा रूप दिया जाएगा. केवल दिल्ली में लगभग 200000 टन इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट प्रति साल निकलता है जिसमें की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कंप्यूटर एक्सेसरीज, मोबाइल फोन इत्यादि आते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का सही तरीके से डिस्पोजल नहीं करने से पर्यावरण पर भी गंदा असर होता है तो वही कई जगह इसके वजह से आग में गिरे भी लगते रहती है. दिल्ली के लोगों को नरेला में 20 एकड़ में फैला यह नया पार्क जल्द ही मिलेगा और इसके लिए योजना बनाने वाली एजेंसी का चयन के लिए भी हरी झंडी दे दी गई है.