दिल्ली के पर्यटन स्थलों में अपनी जगह बना चुका मैडम तुसाद म्यूजियम बंद . कोरोना के बाद आई आर्थिक दिक्कतों के बाद इसे बंद कर दिया गया है. नवंबर 2017 में शुरू किए गए इस म्यूजियम से 50 से ऊपर वैक्स स्टेच्यू को भी यहां से ले जाया जा चुका है. कोरोना के चलते मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से ही यह म्यूजियम दोबारा शुरू नहीं हो पाया. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में मैडम तुसाद म्यूजियम में अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर, मैरीकॉम से लेकर माइकल जैक्सन तक के वैक्स स्टेच्यू को लगाया गया था.

Delhi 8 Sixteen Nine दिल्ली का मैडम तुसाद म्यूजियम हो गया बंद

दरअसल जब मैडम तुसाद म्यूजियम को दिल्ली में शुरू किया गया था तो इसको चार जोन में बांटा गया था। पहले जोन में हॉलीवुड और बॉलीवुड से जुड़ी प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल किया गया था। जबकि दूसरे जोन में इतिहास और वर्तमान के प्रमुखों के वैक्स स्टैच्यू को शामिल किया गया था। तीसरे जोन में संगीत से जुड़ी हस्तियों को जगह दी गई थी। वही चौथे जोन में खेल से जुड़ी हुई हस्तियों को शामिल किया गया था। यहाँ पर बच्चों के लिए किड्स ज़ोन और कुछ डिजिटल खेल खेलने तक की सुविधा दी गई थी। जब इसको शुरू किया गया तो आने वाले लोगों की संख्या हर रोज हजारों में थी। दिल्ली के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक मैडम तुसाद म्यूजियम जरूर जाते थे। लेकिन उस मुहजियम को चलाने का खर्चा भी कफी को था। एक वैक्स स्टैचू को बनाने में ही तकरीबन एक से डेढ़ करोड़ रुपए लग जाती है। इसके अलावा हर रोज़ इन वैक्स स्टेच्यू के रखरखाव पर भी हर महीने एक बड़ी राशि खर्च होती है। ये वैक्स स्टेच्यू को ना सिर्फ एक स्थिर तापमान पर रखने की जरूरत होती है, बल्कि हर रोज इनकी ड्रेस भी बदली जाती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *