उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजमहल में बम रखने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आगरा के एसपी (प्रोटोकॉल) शिव राम यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना मिली है कि एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि ताजमहल में बम रखा है जो कुछ देर में फट जाएगा। गुरुवार को इस एक फोन कॉल ने ताजनगरी में हड़कंप मचा दिया। आनन-फानन में ताज परिसर से सारे देसी-विदेशी पर्यटकों को बाहर निकाला गया। तलाशी और जांच के बाद जब सच सामने आया उसने अफसरों को राहत की सांस तो दी, लेकिन साथ ही उनका पारा भी चढ़ा दिया। दरअसल यह सेना की भर्ती टलने से नाराज एक शख्स की खुराफात थी।
उसके बाद ताजमहल से पर्यटकों को बाहर करने के बाद उसके दोनों मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए और अंदर चप्पा-चप्पा खंगाला गया। इधर पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जिससे ताजमहल में बम की सूचना का कॉल आया था। हलाकि अब दोनों द्वार को वापस खोल दिए गए है।