दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 का नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। अहम बात यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब डीडीए ने पुराने मास्टर प्लान के पूरा होने से पहले नया मास्टर प्लान बना लिया है।
डीडीए ने कहा है कि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के समाप्त होते ही मास्टर प्लान 2041 को तुरंत लागू कर दिया जाएगा। साथ ही मास्टर प्लान 2041 में टीओडी, भूमि नीति मास्टर प्लान 2021 से खास होंगी।
इसी महीने 23 मार्च को डीडीए के सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया गया था और उसके सामने मास्टर प्लान 2041 को प्रसताव भी रखा गया था। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में मास्टर प्लान 2041 को लेकर सलाहकार परिषद की पहली बैठक भी हुई।
जिसमें आम लोगों, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, अधिकारी, टॉउन प्लानिंग व आर्किटेक्चर की जानकारी रखने वाले लोग, स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्य, उद्योग और श्रम विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया।