दिल्ली में इस साल बड़ी संख्या में नई बसें आएंगी। इसके साथ-साथ इलेक्टि्रक बसें भी दिल्ली की सड़कों पर दिखाई देंगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस साल दिल्ली में कम से कम एक लाख नए इलेक्ट्रिक वाहन दिल्ली की सड़कों पर दिखाई देंगी। यहां तक कि कार स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक साइकिलें भी सड़कों पर बड़ी संख्या में दिखाई देंगी। अप्रैल से 1250 बसें आनी शुरू होंगी वही दिल्ली सरकार का बसों का बेड़ा बढ़ाने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले डीटीसी बोर्ड 1250 लो फ्लोर सीएनजी एसी बीएस-6 इंजन वाली बसों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। कंपनियों को काम मिल चुका है। करार के अनुसार ये बसें एक अप्रैल से आनी शुरू होंगी जो 31 दिसंबर तक लाई जाएंगी।
इसके अलावा परिवहन विभाग ने क्लस्टर स्कीम के तहत 190 और लो फ्लोर सीएनजी एसी बसें लाने को लेकर निविदा जारी की है। दिल्ली में क्लस्टर की करीब 2900 बसें है। लेकिन अब सड़कों पर अतिरिक्त 190 बसें उतारने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में 28 दिसंबर को प्री बिड की बैठक हुई है। दिल्ली सरकार कुल 9 हजार बसें लाए जाने पर काम रही है।