दिल्ली एनसीआर के कम्पनी दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉपोरेट एलटीडी ( डीएसआईआईडीसी) ने अपने सारे कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एक अहम कदम उठाया है । इस कदम में कंपनी के सारे कर्मचारियों को शनिवार मुफ्त टिकाकरण करवाएगी ।
कब होगा टिकाकरण ?
यह टीकाकरण कैंप शनिवार ( आज ) को झिलमिल फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में होगा। बताते चले की कम्पनी के कोऑर्डिनेटर विवेक गुप्ता का कहना है की ” कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी भी काफ़ी कर्मचारियो के बीच बोहोत सारी गलत जानकारी है , और कईयों को इसके बारे में अच्छे से पता नहीं ,जिसके वजह से कंपनी के एक बड़ा हिस्सा अब तक वैक्सीन से वंचित है। इसीलिए कम्पनी ने खुद सबको टिकाकरण करवाने का जिम्मा उठाया।
कैसे किया गया इस कैंप का प्रबंध ?
बताते चले आपको की इस कैंप का प्रबंध दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉपोरेट एलटीडी(डीएसआईआईडीसी) , जिला प्रशासन एवम झिलमिल एंटरप्रेनर्स वेलफेयर ग्रुप के सहयोग से होगा ।