तूफान ‘ताउते’ का असर, अब राजधानी में

दो दिन तांडव मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ताउते अब कमजोर पड़ने लगा है पर इसका असर भारत के कई राज्यों में देखा जा रहा है किसी राज्य में तेज़ हवा व् बारिश हो रही है तो कही तेज़ तूफ़ान। इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है है , आसमान बादलों से ढका हुआ है और राजधानी में 3 दिन बारिश होने की सम्भावना बानी हुई है। दोपहर के समय कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हुई। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने की संभावना है।

अगले ३ दिन हो सकती है बारिश

नवीनतम पूर्वानुमानों के अनुसार, गुजरात में लैंडफॉल के बाद तूफान उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा। तेजी से कमजोर होने के बावजूद, चक्रवात तौकता के अवशेषों से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी दिनों में भारी मात्रा में बारिश होने की उम्मीद है।

Leave a comment

Cancel reply