डीडीए आवास योजना 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ बुधवार को निकलेगा ड्रा , अलग अलग श्रेणियों के लिए ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी जैसे स्थानों के लिए निकले गए हैं। डीडीए ने बयां देते हुआ कहा ‘दिल्ली विकास प्राधिकरण 10 मार्च को सुबह 11 बजे से डीडीए आवास योजना 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ आयोजित करने जा रहा है। ड्रॉ रैंडम नंबर-जनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा और न्यायाधीशों और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह आयोजित किया जाएगा।’
यह ड्रा ऑनलाइन प्रसारित होने वाला है , इसे लोग अपने फ़ोन या लैपटॉप पर ऑनलाइन भी देख सकते है। दो जनवरी को लॉन्च की गई योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक 33,000 से अधिक आवेदन जमा किए गए थे। इस योजना के तहत 1,354 फ्लैट आवंटित किए जाने हैं।