होंडा ने अपनी कई कारों पर ईयर एंड सेल का ऐलान किया है। इस महीने होंडा की गाड़ियों पर 45 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज और एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर किए गए हैं। छूट का लाभ 31 दिसंबर 2021 तक उठाया जा सकता है। कंपनी ने Honda City, Honda Amaze, Honda WR-V, Honda Jazz पर शानदार ऑफर दिया है। अगले साल की शुरुआत में कई कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वहीं होंडा का ये ऑफर जबरदस्त है।

 

देखें विभिन्न मॉडलों पर कंपनी का ऑफर…

 

5th generation Honda City

5th generation होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी ने 45,108 रुपये तक की छूट ऑफर की है। इसमें 7,500 रुपये का नगद छूट या 8,108 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज ली जा सकती है।यदि आप अपनी पुरानी होंडा कार को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 15 हजार रुपये का कार एक्सचेंज बेनिफिट भी दिया जाएगा। वहीं 5000 रुपये का loyalty bonus और 9000 रुपये का exchange bonusभी दिया जाएगा। 8,000 रुपये का corporate discount भी दिया जा रहा है।

All-New 5Th Generation 2020 Honda City, The Longest Car In Its Segment  Launched - Global Village Space

Honda Jazz

होंडा जैज हैचबैक कार पर कंपनी ने 35,147 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। इसमें 10 हजार रुपये तक की नगद छूट या 12,147 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज खरीदी जा सकती है। 5 हजार रुपये का car exchange benefit, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा। कार की प्राइज 7.65 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Honda Drives In New Jazz; Prices Start At Rs 7.5 Lakh | Business News,The  Indian Express

Honda WR-V

Honda WR-V

होंडा WR-V पर भी कंपनी ने अच्छा खासा ऑफर दिया है। इसके Petrol Variants पर 28 हजार रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। कंपनी ने इस कार पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया है। इस कार की कीमत 7.65 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

 

Second Hand Honda Wrv Vx For Sale, Honda Wrv Vx Car Price, Buy Used Car In  Sonipat

 

4th Generation Honda City

4th Generation Honda City मॉडल पर भी कंपनी ने दाम कम किए हैं। इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 22 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। कस्टमर को 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कार की कीमत 9.29 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Gen 4 Honda City Now Priced Between Rs 9.30-10 Lakh | Autocar India

Honda Amaze

कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze पर 15 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार की कीमत 6.32 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

New Honda Amaze S Bs6 (2Nd Base Model) | On Road Price List | Mileage |  Features | Specs - Youtube

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *