यलो लाइन पर मेट्रो ट्रैक के रखरखाव से संबंधित कार्य के कारण डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने रविवार के दिन परिचालन के समय में थोड़ा बदलाव किया है। इस वजह से रविवार सुबह सात बजे तक ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार के बीच मेट्रो की फ्रिक्वेंसी कम रहेगी। इससे मेट्रो देर से उपलब्ध होगी। इस वजह से यलो लाइन पर सुबह में करीब डेढ़ घंटा परिचालन प्रभावित रहेगा।

 

हालांकि, रविवार को मेट्रो में यात्रियों की संख्या बहुत कम होती है और सुबह सात बजे यलो लाइन के पूरे हिस्से पर परिचालन सामान्य हो जाएगा। सामान्य दिनों में यलो लाइन पर ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार के लिए पहली मेट्रो सुबह 5:37 बजे उपलब्ध होती है।

Yellow Line Metro Yellow Line पर 22 मिनट पर मिलेगी मेट्रो, Dmrc ने जारी किया यात्रियों के लिए सूचना.

डीएमआरसी का कहना है कि ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार के बीच मेट्रो ट्रेक के रखरखाव का काम होना है। इस दौरान यलो लाइन पर समयपुर बादली से ग्रीन पार्क के बीच निर्धारित समय के अनुसार मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।

 

कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर के बीच भी मेट्रो की फ्रिक्वेंसी सामान्य रहेगी। लेकिन ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार के बीच सुबह सात बजे तक 22 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी। इस वजह से यात्रियों को देर तक मेट्रो के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर