दिल्ली-NCR वालों को मिलेगा लाभ

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद वालों को इसे लाभ हुआ हैं। यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के माध्यम से सीधा Eastern Peripheral एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।

दिल्ली के यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा अब ईस्टर्न पेरिफेरल

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली और नोएडा के अंदर वाहनों का दबाव कम करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने के लिए यूपी सरकार को पत्र लिखा हैं।

National Highways Authority of India

NHAI द्वारा अब दिल्ली के यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल को भी जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके जुड़ने से आगरा की तरफ से आने-जाने वाले वाहन ग्रेटर नोएडा से ईस्टर्न पेरिफेरल पकड़कर वेस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे।

तेज़ी से चल रहा हैं प्रोजेक्ट का काम

इन दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा की सीमा में इंटरचेंज बनाया जायेगा। इंटरचेंज तेजी से बनाने के लिए मंत्रालय चाहता है कि तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम हो ताकि लोगों को यात्रा करने में आसानी हो सके।

समय, ईंधन की बर्बादी और जाम से जूझ रहे लोग 

इंटरचेंज ना बनने के कारण पंजाब हरियाणा जाने वाले वाहन नोएडा, दिल्ली होते हुए गुजरते हैं जिस कारण समय, जाम और ईंधन की बर्बादी से लोग जूझ रहे हैं

रोड सेफ्टी एजेंसी का आकलन है कि दोनों एक्सप्रेसवे को ना जोड़े जाने के कारण प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन चालक नोएडा और दिल्ली की सड़कों पर चक्कर काटने को मजबूर हैं।

Interchange से इन जगहों को मिलेगा लाभ

दिल्ली,

गुरुग्राम,

फरीदाबाद

नोएडा

ग्रेटर नोएडा

आगरा

पंजाब

हरियाणा

उत्तर प्रदेश

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.