Mandatory Highway Sathi APP: आप यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ी लेकर उतरेंगे आपके मोबाइल फोन में हाईवे साथी आप होना चाहिए नहीं तो आपको हाईवे पर एंट्री नहीं मिलेगी और अगर आपके मोबाइल में यह ऐप नहीं होगा तो आपको यह वहां पर डाउनलोड करना होगा अन्यथा आप को एंट्री हाईवे पर नहीं दी जाएगी.
यह ऐप रफ्तार और उसके वजह से होने वाले दुष्परिणाम को लगाम लगाने के लिए लाया गया है.
हाईवे साथी ऐप डाउनलोड करने के साथ हैं जैसे आप यमुना एक्सप्रेस वे पर चलेंगे यमुना एक्सप्रेस वे का स्पीड सर्वर आपके हाईवे साथी से कनेक्ट हो जाएगा. इसके साथ ही आपकी स्पीड आपकी रूट और आपके गाड़ी चलाने के तरीके जैसे कि लेन स्विचिंग इत्यादि सारे मॉनिटर होने लग जाएंगे.
इसका फायदा यह है कि अगर आपके साथ हाईवे पर कुछ भी हो जाता है या कुछ भी असामान्य चीज समझ आती है तो कंट्रोल रूम को तुरंत इस बात की जानकारी मिल जाएगी और आप तक तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी.
जैसे कि आपकी गाड़ी की पेट्रोल खत्म हो जाए या टायर के साथ कुछ हो जाए या फिर कोई अन्य कारण जिसके वजह से आप परेशानी में हूं उस स्थिति में भी तुरंत आप तक मदद हाईवे अथॉरिटी के द्वारा पहुंचा दी जाएगी.
यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य हाईवे पर भी अब booth बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा ताकि वहां पर गाड़ियों के एंट्री के साथ ही यह चेकिंग किया जा सके कि उनके मोबाइल में हाईवे साथी ऐप है या नहीं है, और नहीं होने पर तुरंत उन्हें डाउनलोड कराया जाएगा.