Mandatory Highway Sathi APP: आप यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ी लेकर उतरेंगे आपके मोबाइल फोन में हाईवे साथी आप होना चाहिए नहीं तो आपको हाईवे पर एंट्री नहीं मिलेगी और अगर आपके मोबाइल में  यह ऐप नहीं होगा तो आपको यह वहां पर डाउनलोड करना होगा अन्यथा आप को एंट्री हाईवे पर नहीं दी जाएगी.

यह ऐप रफ्तार और उसके वजह से होने वाले दुष्परिणाम को लगाम लगाने के लिए लाया गया है.

Image Result For Highway Saathi App

हाईवे साथी ऐप डाउनलोड करने के साथ हैं जैसे आप यमुना एक्सप्रेस वे पर चलेंगे यमुना एक्सप्रेस वे का स्पीड सर्वर आपके हाईवे साथी  से कनेक्ट हो जाएगा.  इसके साथ ही आपकी स्पीड आपकी रूट और आपके गाड़ी चलाने के तरीके जैसे कि लेन स्विचिंग इत्यादि सारे मॉनिटर होने लग जाएंगे.

इसका फायदा यह है कि अगर आपके साथ हाईवे पर कुछ भी हो जाता है या कुछ भी असामान्य चीज समझ आती है तो कंट्रोल रूम को तुरंत इस बात की जानकारी मिल जाएगी और आप तक तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी.

जैसे कि आपकी गाड़ी की पेट्रोल खत्म हो जाए या टायर के साथ कुछ हो जाए या फिर कोई अन्य कारण जिसके वजह से आप परेशानी में हूं उस स्थिति में भी तुरंत आप तक मदद हाईवे अथॉरिटी के द्वारा पहुंचा दी जाएगी.

यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य हाईवे पर भी अब booth बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा ताकि वहां पर गाड़ियों के एंट्री के साथ ही यह चेकिंग किया जा सके कि उनके मोबाइल में हाईवे साथी ऐप है या नहीं है, और नहीं होने पर तुरंत उन्हें डाउनलोड कराया जाएगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *