यमुना बैंक के पास रेलवे लाइन पर बुधवार देर रात मरम्मत कार्य के दौरान हादसा हो गया, जिसमें 9 मजदूर घायल हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को लाल बहादुर शास्त्री व जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अस्पताल में अलवर के रहने वाले शहजाद को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। उधर, शिकायत के आधार पर शकरपुर थाना पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से यमुना बैंक के पास रेलवे लाइन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। एक पुल के नीचे लोहे के पिलर की स्पोर्ट लगाकर मजदूर रेलवे लाइन की मरम्मत कर रहे थे, बुधवार रात 12:30 बजे अचानक एक लोहे का पिलर अपनी जगह से खिसककर नीचे गिर गया, जिसके चलते यहां पर काम कर रहे मजदूर नीचे जा गिरे।
पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शहजाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवग्रह में रखवा दिया है, उनके परिवार को हादसे की सूचना दी गई है। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायल उत्तर प्रदेश व बिहार के हैं।