यामाहा ने लांच किया साल का सबसे सस्ता स्कूटर

Yamaha New E01 Electronic Scooter
Yamaha New E01 Electronic Scooter

Yamaha E01 Electronic Scooter: आजकल बढ़ती महंगाई के कारण इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए कंपनियों ने कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाना शुरू कर दिए हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की है जिसमें ग्राहकों को बेटर कंफर्टेबल का लाभ मिलता है। नए नए फीचर्स के साथ अब बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लांच होने लगे हैं जिनकी कीमत पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। भारत में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने हाल ही में नए कांसेप्ट के साथ अपना इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लॉन्च करने का फैसला लिया है जिसके चलते अन्य कंपनियों में कंपटीशन की चिंता बढ़ गई है। Yamaha E01 electronic स्कूटर में विशेष तौर पर कई मॉडिफाइड फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा जो इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में नए परिवर्तन करेगा। यामाहा कंपनी कई दिनों से अपने इस स्कूटर को लॉन्च करने के लिए कड़ी तैयारी कर रही हैं जिसके पहले उन्होंने Yamaha E01 electronic Scooter मैं कई फीचर्स को लॉन्च किया है ।

धमाकेदार फिचर्स के साथ आता है Yamaha E01 electronic Scooter

यामाहा कंपनी का यह सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर धमाकेदार फिचर्स के साथ आता है जिसकी डिजाइन काफी आकर्षक है । Yamaha E01 electronic Scooter मे दो बैटरी पैक का सपोर्ट दिया गया है जिसमें आप मूवेबल बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मोबाइल बैटरी आप के समय को बचाते हुए किसी भी जगह चार्जिंग पॉइंट पर चार्ज होने की क्षमता रखती है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में विशेष इंटीरियर डिजाइन की गई है जिससे सिटिंग सुविधाएं काफी कंफर्टेबल महसूस होती है।

Yamaha E01 electronic Scooter मैं आपको दो बैटरी 19.2V और 50.4 V का पावर सपोर्ट मिलता है जिससे बैटरी में अनावश्यक साउंड बिल्कुल ना के बराबर है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की सीट काफी मजबूत और चौड़ी है जिससे आप कोई भी भारी समान आसानी से ले जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में गजब का बैटरी पावर है जिससे एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से चलेगा।

इस कीमत मे लांच होगा Yamaha E01 electronic Scooter

यामाहा का यह आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर 1 लाख से 1.5 लाख तक की रेंज में लांच होगा जिससे अन्य वाहन निर्माता कंपनियों पर सेलिंग का प्रभाव पड़ सकता है। यह स्कूटर अगले साल लॉन्च होना है जिसको लेकर यामाहा कंपनी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं साथ ही इसे फाइनेंस और विविध सुविधाओं पर उपलब्ध कराने के लिए कंपनी संस्थाओं से कांटेक्ट कर रही हैं। जल्द ही इस गजब के फीचर्स वाले स्कूटर को काफी कम कीमत में भारत में लांच किया जाएगा जिसके चलते यामहा कंपनी एक बार फिर से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के बाजार में वापसी करेगी।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *