Yamaha E01 Electronic Scooter जल्द ही ओला की तुलना में बेहतरीन सुविधाओं के साथ लॉन्च होगा

Yamaha E01 Electronic Scooter: भारत में बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते बहुत सारी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों मैं नए फीचर्स जोड़ना शुरु कर दिए हैं जिसके चलते खरीदारों को सही स्कूटर लेने में काफी समय लग जाता है लेकिन कम बजट में ऐसे भी बहुत सारे स्कूटर मार्केट मैं लॉन्च होते हैं जो बेस्ट फीचर्स प्रदान करते हैं । इसी के चलते भारत की काफी पुरानी और मशहूर कंपनी Yamaha मे अपना Yamaha E01 Electronic Scooter लॉन्च किया है । ऐसे में साल के अंत में यह स्कूटर उन सभी खरीददारों के लिए अच्छा हो सकता है जो कम बजट में बेस्ट फीचर्स और ऑफर वाला स्कूटर लेना चाहते हैं । कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्कूटरो को पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है जिसे विशेष टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया गया है ।

Yamaha E01 Electronic Scooter

यामाहा कंपनी ने यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते लॉन्च किया है । पिछले छह महीनों में कंपनी ने बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ अपने वाहनों का निर्माण किया है जिसके चलते अब साल के अंत में कंपनी अपना सबसे लेटेस्ट और मॉडिफाइड Yamaha E01 Electronic Scooter लॉन्च करने जा रही हैं।

Yamaha E01 Electronic Scooter Features

Yamaha का यह सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर मार्केट में पुराने स्कूटर की तुलना में सेम डिजाइन में देखा जाएगा जिसमें बॉडी और इसके लुक को मॉडिफाई किया जाएगा । साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है जिसमें 125 CC के इंजन की बाइक जैसी पावर होती है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में ऑल एलईडी सेटअप वाले हेडलैंप और टेललैंप, अंडर सीट स्टोरेज,कंफर्टेबल सीट समेत कई खूबियां देखने को मिल जायेगी। साथ ही यामाहा ई01 में डिस्क ब्रेक, एबीएस, चौड़ी टायर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स के साथ Yamaha E01 Electronic Scooter लॉंच हो सकता है ।

Yamaha E01 Electronic Scooter Price

हालांकि यामाहा कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर को लॉन्च करने से पहले कोई निर्धारित कीमत नहीं बताइए लेकिन विशेषज्ञों और जानकारों के अनुसार इस स्कूटर को मार्केट में एक लाख के आसपास की कीमत के साथ लांच किया जा सकता है जिसकी ऑन रोड कीमत 1,10000( सूत्रों के अनुसार) के आसपास हो सकती हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *