मार्केट में लॉन्च हुआ कम कीमत में चलने वाला बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
Wroley Platina Electronic Scooter: मार्केट में टू व्हीलर स्कूट में आजकल नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होने लगा है जिसके चलते एक के बाद एक फीचर्स वाले इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर मार्केट में लांच हो रहे हैं। कम कीमत में यदि आपको अच्छा स्कूटर लेना है तो आजकल उनकी रेंज और फीचर्स देखे जाते हैं। इसी के चलते आपकी मदद के लिए हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो इस स्मार्टफोन की कीमत में बड़े-बड़े स्कूटर की तुलना में गजब के फीचर्स देता है। Wroley Platina लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नए वर्जन वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है जो मार्केट में लॉन्च होने के बाद लगातार अपने ग्राहकों को अच्छे रिस्पांस दे रहा है लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसका नया वर्जन लॉन्च किया है जो काफी शानदार है और आकर्षक कीमतों के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।
Wroley Platina Electronic Scooter की रेंज, कीमत और टॉप स्पीड के बारे में आपको इस पूरे आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे जिसमें यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आपके लिए कम बजट में कितना अच्छा साबित होता है इसकी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।
आकर्षक डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने Wroley Platina Electronic Scooter मैं ग्राहकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए विशेष सेफ्टी फीचर्स और आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया है। बाहरी तौर पर इन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को विशेष 3 लेयर से डिजाइन किया है जो अलग-अलग कलर कंबीनेशन के साथ उपलब्ध है। गजब की डिजाइन और मॉडिफिकेशन के साथ कंपनी ने Wroley Platina Electronic Scooter मैं आकर्षक लाइटिंग ग्लास और LED का इस्तेमाल स्कूटर की फ्रंट डिजाइन में किया है।
Wroley Platina रेंज और टॉप स्पीड
यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर कम कीमत का होने के साथ-साथ काफी अच्छी रेंज प्रदान करता है जिसमें आपको एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है( कंपनी के अनुसार) । आप इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को लंबी दूरी तक ले जाना चाहते हैं तो यह आपको धीरे पहुंच आएगा क्योंकि इसकी टॉप स्पीड मात्र 30 किलोमीटर प्रति घंटे की है लेकिन कम बजट में एक अच्छी रेंज वाला यह स्कूटर आपको छोटे सफर के लिए काफी अच्छा जमेगा।
Wroley Platina Electronic Scooter फीचर्स
इस आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में कंपनी में बहुत सारे फीचर्स का इस्तेमाल किया है जैसे डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल फ़्यूल गाँज और ट्यूबलेस टायर । बेटर सेटिंग कंफर्ट के लिए इस स्कूटर में 24 सीट का इस्तेमाल हुआ है जिस पर आप अपने साथ 30 किलो तक के भारी सामान को आसानी से ले जा सकते हैं। यदि इस स्कूटर के ब्रेक की बात की जाए तो कंपनी ने फ्रंट पहिए के लिए डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए के लिए ड्रम ब्रेक का उपयोग किया है जो इस स्कूटर को आधुनिक बनाता है।
Wroley Platina Electronic Scooter Price and offer
अलग-अलग कलर कंबीनेशन और वैरीअंट में आने वाला यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर मार्केट में 74000( एक्स शोरूम) के दाम में उपलब्ध है। वहीं अगर इस की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह 77 हजार के आसपास है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को दिल्ली राज्य से खरीदने पर आपको अतिरिक्त ऑफर और डिस्काउंट का लाभ मिल जाएगा।