दिल्‍ली मेट्रो ने World Book Fair के लिए किया खास इंतजाम, मात्र Rs.20 में इन  20 मेट्रो स्टेशनों से खरीदे ticket

दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शुरू हो गया हैं। दिल्ली में 25 फरवरी से 5 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला (Delhi World Book Fair 2023) आयोजन किया जाएगा।

मात्र Rs.20 हैं Entry fees

इस मेले की Entry fees मात्र Rs.20 हैं, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यहाँ free entry हैं।

दिल्‍ली मेट्रो ने World Book Fair के लिए किया खास इंतजाम

दिल्‍ली मेट्रो ने विश्व पुस्तक मेले के लिए अपने स्‍टेशनों पर ticket की बिक्री शुरू कर दी है। अब आपको मेले में पहुंचकर टिकट के लिए धक्‍के खाने की जरूरत नहीं है।

कस्टमयर केयर या टोकन काउंटर पर मिलेगा ticket

अगर आप अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ वर्ल्ड बुक फेयर में जाने वाले हैं तो आप दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर मेले के लिए आसानी से टिकट खरीद सकते हैं। इन स्‍टेशनों से आपको मेले का टिकट स्टेशन पर बनें कस्टमयर केयर या टोकन काउंटर पर मिलेगा।

इन मेट्रो स्टेशनों से मिलेगा टिकट

DMRC ने दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर वर्ल्ड बुक फेयर के लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी है।

रेड लाइन Red Line

  • रिठाला
  • दिलशाद गार्डन

येलो लाइन Yellow Line

  • कश्मीरी गेट,
  • राजीव चौक,
  • दिल्ली हाट,
  • जहांगीर पुरी,
  • GTB नगर,
  • INA
  • हुडा सिटी सेंटर

ब्लू लाइन Blue Line

  • नोएडा राजेंद्र प्लेस,
  • कीर्ति नगर,
  • इलेक्ट्रानिक सिटी,
  • नोएडा सेक्टर-52,
  • इंद्रप्रस्थ,
  • सुप्रीम कोर्ट

वायलट लाइन Violet Line

  • आईटीओ

विश्व पुस्तक मेले का date, location, timing

Date- 25 फरवरी से 5 मार्च

Location – Pragati Maidan Halls 2 to 5 New Delhi, DL 110001 India

समय (Timing)– 11 am to 8 pm

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.