दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए इस पुस्तक मेले में मात्र Rs.10 हैं Entry fees

दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन करेगा। दिल्ली में 25 फरवरी से 5 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला (Delhi World Book Fair 2023) आयोजन किया जाएगा।

Nook Fair दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए इस पुस्तक मेले में मात्र Rs.10 हैं Entry Fees, इन लोगों को मिलेंगी Free Entry, देखे Date, Ticket, Timing

World Book Fair Entry details

Free Entry:- 

  • स्कूल ड्रेस और आई कार्ड के साथ आने वाले बच्चों
  • आधार या वोटर Id के साथ आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी free entry

इन लोगो को लगेगा ticket

  • Rs.10 Entry fees- इस मेले में बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट लगेगा
  • Rs.20 Entry fees- वयस्कों के लिए 20 रुपये टिकट लगेगा
  • Ticket – दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर एक दिन पहले से मेले के लिए टिकट मिलने लगेंगे।

Npic 201991120588 दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए इस पुस्तक मेले में मात्र Rs.10 हैं Entry Fees, इन लोगों को मिलेंगी Free Entry, देखे Date, Ticket, Timing

Date- 25 फरवरी से 5 मार्च

Location – Pragati Maidan Halls 2 to 5 New Delhi, DL 110001 India

समय (Timing)– 11 am to 8 pm

प्रगति मैदान के न्यू हॉल में होगा World Book Fair

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अधिकारियों के अनुसार इस बार का पुस्तक मेला (World Book Fair) प्रगति मैदान के न्यू हॉल में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने अपने जरूरत के मुताबिक इस बार केवल नवनिर्मित हाल नंबर 2, 3, 4 और 5 को बुक कराया है।

New Delhi World Book Fair 2020 600 दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए इस पुस्तक मेले में मात्र Rs.10 हैं Entry Fees, इन लोगों को मिलेंगी Free Entry, देखे Date, Ticket, Timing

पुस्तक मेला का थीम (World Book Fair theme) 

इस बार विश्व पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है। इस मेले में खास कर थीम पवेलियन में आजादी के गुमनाम नायकों पर आधारित करीब 200 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी।

Book Fair 1568244422 दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए इस पुस्तक मेले में मात्र Rs.10 हैं Entry Fees, इन लोगों को मिलेंगी Free Entry, देखे Date, Ticket, Timing

दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की खास बात

इस बार मेले में चिल्ड्रन कार्नर, आर्थर कार्नर, युवा कार्नर के साथ सांस्कृतिक व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहाँ जी-20 सम्मेलन की झलक भी देखने को मिलेगी।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.