अपराध के कारण महिला यात्रियों की संख्या होती है कम

आए दिन महिलाओं के साथ अपराध की घटना सामने आती ही रहती है। इसी कारण महिलाएं ज़्यादातर यात्रा से बचने की कोशिश करतीं हैं। साथ ही आर्थिक रूप से घरवालों पर निर्भर रहने वाली महिलाएं भी यात्रा को उतनी तवज्जो नहीं देतीं हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए एक साल पहले महिलाओं को बसों में निशुल्क सफर करने की छूट दी गयी थी।

20 वैन की खरीददारी हो चुकी

इसी दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) ने नई वैन की तैनाती का फैसला लिया है। बसों में लगे पैनिक बटन दबाते ही वैन में मौजूद टीम को खतरे की अनुभूति हो जाएगी जिसके बाद महिला को तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी। इस सुबह काम के लिए 20 वैन की खरीददारी हो चुकी है।

पहले से खराब पैनिक बटन को किया जाएगा ठीक

बता दें कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी(सीएसआर)के तहत महिलाओं की रक्षा करेगा जिसमे आईजीएल सहयोगी हैं। साथ ही मार्शल और डीटीसी कर्मी भी होंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि बसों में पहले से लगे ख़राब हो चुके पैनिक बटन को ठीक किया जायेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *