घटना के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, वीडियो के सहारे ही महिला की हुई गिरफ्तारी
दिल्ली में एक बुर्के वाली औरत का वीडियो काफी तेजी से फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। विडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके का है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बुर्का पहने हुए महिला मोटरसाइकिल पर किसी व्यक्ति के साथ आती है और चौहान बांगर की गली नंबर-4 में एक मोबाइल की दुकान पर जाकर, अपने बैंक से पिस्टल निकाल, अचानक से फायरिंग शुरु कर देती है।
दोस्त का मोबाइल ठीक ना होने के कारण नाराज़ थी महिला, पिस्टल खरीद शुरू कर दी फायरिंग
इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने रविवार को वीडियो की ही मदद से जाफराबाद निवासी नुसरत नामक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला वीडियो में यह भी कहते नजर आती है कि वह गैंगस्टर नासिर की बहन है। साथ ही बताते चले कि वह बदमाश सोनू आबिद की पत्नी है। पता चला है कि महिला ने करतूत इसलिए की क्योंकि दुकानदार ने उसके दोस्त के फोन को ठीक करके नहीं दिया था। जिसके बाद वह खुद ही दुकानदार को धमकाने पहुंच गई। धमकाने की कुछ देर बाद ही वह नशे में धुत होकर 36000 का पिस्टल लेकर आई, और बंद दुकान में फायरिंग करना शुरू कर दिया। बता दें कि उसकी इस करतूत से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।