टैक्स को लेकर सरकार के द्वारा बदलाव किया गया
विंडफॉल टैक्स को लेकर सरकार के द्वारा बदलाव किया गया है जिसके बारे में आपको जानना जरुरी है। ऐसा कच्चा तेल जिसे घरेलु स्टार पर उत्पाद किया जाता है उसके विंडफॉल टैक्स में कटौती की गयी है। वहीँ यह भी जान लें कि डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स में वृद्धि कर दी है।
एक जुलाई, 2022 से विंडफॉल टैक्स लागू होने की बात कही गई थी
बताते चलें कि घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल के विंडफॉल टैक्स में हुई कटौती दो नवंबर, 2022 से लागू हो जाएगी। एक जुलाई, 2022 को सरकार के द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर विंडफॉल टैक्स लगाने की घोषणा की गई थी।
आइये अब जानते हैं कि विंडफॉल टैक्स में कितनी कटौती और बढ़ोतरी की गई है ?
ऐसा कच्चा तेल जिसे घरेलु स्टार पर उत्पाद किया गया है उसपर ओएनजीसी जैसी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा विंडफॉल टैक्स 11,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 9,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। वहीँ डीज़ल के कर को 12 रुपये से बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के अनुसार विमान ईंधन के निर्यात पर लगने वाला टैक्स 3.50 रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये प्रति लीटर किया गया है।