व्हाट्सअप पर आयी लिंक को क्लिक या शेयर न करे

व्हाट्सअप पर कई उपभोक्ताओं को कई दिनों से कुछ URL लिंक्स मिल रहे है , हलाकि साइबर क्राइम की रिपोर्ट के अनुसार अभी उपभोक्ताओं इस लिंक पर क्लिक करने या शेयर न करने का अनुरोध किया गया है , साइबर क्राइम का कहना है की ॉक क्र दिए गए है पर लोगो से अपील की गयी है की वह इस पर क्लिक न करे क्यूंकि यह आपकी साड़ी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकता है साथ ही आपकी प्रिवेसी के साथ भी छेड़ -छाड़ कर ससक्त है।

साइबर क्राइम का कहना

कई उपयोगकर्ता व्हाट्सएप पर यह मैसेज मिल रहा है की इस लिंक को क्लिक करे , इन संदेशों में URL / लिंक होते हैं जिन्हें कई एंटीवायरस इंजन द्वारा दुर्भावनापूर्ण रूप से चिह्नित किया जाता है। लिंक ब्लॉक कर दिए गए हैं।
> कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें
> कभी भी ऐसे लिंक को शेयर न करे


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *