दूल्हा ने की अनोखी शादी; दुल्हन हुई हैरान, viral वीडियो

JCB Marriage: गुजरात के नवसारी (Navsari) जिले के चिखली तालुका के कलियारी गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली, इस शादी के बारात का नज़ारा देख लोग हैरान हो गए हैं।

इस शादी में दूल्हा घोड़ी या कार से जाने की बजाय JCB पर चढ़कर बारात लेकर आया हैं, जिसके बाद से यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गयी है। जब दूल्हा JCB में सवार होकर शादी करने विवाह स्थल पर पहुंचा तो दुल्हन और दुल्हन पक्ष के लोग यह नज़ारा देखकर हैरान रह गए।

इस शादी का वीडियो वायरल हो गया हैं। इस शादी के लिए JCB मशीन को फूलों से सजाया गया था। ढोल नगाड़े और DJ की ताल पर नाचती गाती बारात दुल्हन के घर पहुंची।

दुल्हे को यहाँ से मिला आइडिया…

दुल्हे केयूर पटेल ने कुछ समय पहले पंजाब में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था, जिसमें दूल्हा JCB पर चढ़कर शादी के लिए पहुंचा था. इस वीडियो को देखने के बाद ही केयूर पटेल ने जेसीबी से बारात ले जाने का फैसला लिया.

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.