Waterfall just near delhi in aravali: लंबे समय तक खनन से छलनी हुई अरावली का सौंदर्य इन दिनों देखते ही बन रहा है। तीन दिन से हो रही वर्षा से अरावली पहाड़ी खिल उठी है। जगह-जगह कल-कल करते हुए झरने फूट पड़े हैं। इनके पास जाते ही केवल झरनों के गिरने की आवाज मन मोह लेती है। पक्षियों की चहचहाहट मन को आनंदित कर रही है। अरावली में खोदे हुए तालाब पानी से लबालब हो गए हैं। यहां गजब की हरियाली देखने को मिल रही है। इसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहाड़ी के झरनों पर पहुंच रहे हैं। इन दिनों झरने किसी पिकनिक स्पाट से कम नहीं हैं। शुक्रवार को जिले में 169 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई ।

 

 

चेक डैम हुए लवालवः

सेव अरावली संस्था द्वारा अरावली पहाड़ी के अंदर बरेहमी और लटाधारी मंदिर, अनखीर के पास दो चेक डैम बनाए गए थे, ताकि पहाड़ के ऊपर से बहने वाले पानी को यहीं रोका जा सके। चेक डैम करीब 13 फुट गहरा है। संस्था द्वारा यहां 15 फुट लंबा बांध तैयार किया गया, जिसकी बदौलत पानी रुकेगा। तीन दिन से हो रही वर्षा की वजह से बहने वाला पानी अब डैम में भर गया है। इसके माध्यम से पानी जमीन के नीचे भी पहुंच गया है और कई महीने तक डैम में बने रहने की संभावना है। इससे यहां जीव-जंतुओं की प्यास बुझेगी । भूजल स्तर पर भी असर पड़ेगा।

Badkhal Jharna दिल्ली में बारिश से भर गये झरने, मात्र 30 Km की दूरी पर आया झरना और झील वापस. गूगल मैप लोकेशन भी देखे

गायब हुए झरनों का ले रहे आनंद:

सेव अरावली संस्था के पदाधिकारी कैलाश बिधुड़ी बताते हैं कि परसोन मंदिर अनखीर में झरना जैसे गायब हो गया था। जिस सीजन में काफी वर्षा होती थी तो ये थोड़ा-बहुत बहता दिखाई देता था, लेकिन अब तो पानी का बहाव बहुत तेज है। पाली बनी के मंदिर पर भी बहुत ऊंचा झरना नीचे गिर रहा है। कोट गांव में भी झरना फूट पड़ा है। पहाड़ी के अंदर ऐसे बहुत झरने बह रहे हैं। बड़ी संख्या में आसपास गांव के युवा झरने का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।

Screenshot 2022 09 25 At 10.48.38 Am दिल्ली में बारिश से भर गये झरने, मात्र 30 Km की दूरी पर आया झरना और झील वापस. गूगल मैप लोकेशन भी देखे

बड़खल झील भरती थी झरनों सेः

सालों पहले परसोन मंदिर से झरने का पानी बहकर बड़खल झील में जाकर मिलता था । अनखीर, बड़खल गांव के रकबे में आने वाली पहाड़ी के अधिकतर झरने बड़खल झील में जाकर ही मिलते थे। खनन से जगह-जगह खान बन गई। झरनों का पानी इनमें जाने लगा। वर्षा भी इतनी अधिक नहीं हो पाती। जिससे बड़खल झील सूखती चली गई। पिछले साल भी झरने फूटने पर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहाड़ी का दौरा किया था । झरनों के प्राकृतिक प्रवाह को देखा था, ताकि पानी फिर बड़खल झील पहुंच सके।

Badkhal Lake, Badkhal Lake Faridabad, Lakes In Delhi Ncr

दिल्ली से कैसे पहुँचे

अगर आप दिल्ली से इस जगह तक पहुँचना चाहते हैं तो आपके सहूलियत के लिए हमने गूगल मैप का लोकेशन लाया हैं. लेकिन ध्यान रखे नहाने समय कोई भी प्लास्टिक के सैसे जैसे तेल, शैम्पू साबुन इत्यादि झरने में ना बहाए. स्टाइल के चक्कर में गंदगी ना फैलाए वरना हमें इस लेख लिखने का बहुत अफ़सोस रहेगा.

Google Map Location: https://goo.gl/maps/gHYwPG9XNP4nuC9q6

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *