दिल्लीवालें कर ले पानी स्टोर, वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर 3 फीट हुआ कम

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार हरियाणा से यमुना नदी में कच्चा पानी कम आने के कारण वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर 3 फीट कम हो गया है।

गर्मी आते ही शुरू हुई दिल्ली में पानी की किल्लत

इस बार गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी का स्तर भी कम हो गया। वजीराबाद बैराज में सामान्य तौर पर पानी का स्तर 674.50 फीट रहता है, लेकिन वर्तमान में यहाँ पानी का स्तर 671.80 फीट है।

जल बोर्ड ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार बैराज में पानी का स्तर कम होने के कारण वजीराबाद जल शोधक संयंत्र ने पूरी क्षमता से चलना बंद कर दिया है।वजीराबाद संयंत्र के पूरी क्षमता से नहीं चलने के कारण कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इन इलाक़ों में पानी सप्लाई होगी प्रभावित

  • रामलीला मैदान,
  • दिल्ली गेट,
  • सुभाष पार्क,
  • मॉडल टाउन,
  • गुलाबी बाग,
  • पंजाबी बाग,
  • जहांगीरपुरी,
  • मूलचंद,
  • दक्षिण विस्तार,
  • ग्रेटर कैलाश,
  • मजनू का टीला,
  • विधानसभा,
  • सीजीओ कॉम्प्लेक्स,
  • डिफेंस कॉलोनी,
  • राजघाट,
  • एलएनजेपी अस्पताल,
  • कौन,
  • आईपी स्टेशन,
  • आदर्श नगर,
  • जीपीओ,
  • निगमबोध घाट,
  • तिमारपुर,
  • आजादपुर,
  • शालीमार बाग,
  • वजीरपुर,
  • बुराड़ी और आसपास के क्षेत्र,
  • दिल्ली छावनी

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.