Vivo लॉन्च किया सबसे कम कीमत में अपना लेटेस्ट मोबाइल

9 %E0%A4%B9%E0%A4%9C%E0%A4%Be%E0%A4%B0 %E0%A4%Ae%E0%A5%87 %E0%A4%Ae%E0%A4%Bf%E0%A4%B2 %E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A4%Be %E0%A4%Af%E0%A4%B9 %E0%A4%Ac%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F %E0%A4%Ae%E0%A5%8B%E0%A4%Ac%E0%A4%Be%E0%A4%87%E0%A4%B2 Vivo कंपनी ने लांच किया 9000 रुपए में यह तगड़ा स्मार्टफोन, देखने वालो की आंखे खुली की खुली रह गई
Vivo Y02 Smartphone

Vivo Y02 Smartphone: Vivo कंपनी द्वारा हाल ही में महज 9000 रूपये की कीमत वाला Vivo Y02 लॉन्च किया है। चोरी छुपे विवो कंपनी है मोबाइल लांच किया है। पिछले सप्ताह इस मोबाइल को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। विवो द्वारा इस स्मार्टफोन कोई भी जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं दी गई थी। स्मार्टफोन की बिना कोई जानकारी दिए वीवो कंपनी में अपने नए स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च किया है क्योंकि 10,000 से कम कीमत मैं यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुआ है। अगर आप भी विवो का नया Vivo Y02 खरीदना चाहते हैं तो विवो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑफिस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बाजार में आते ही Vivo Y02 ने चहल पहल मचा रखी है, लोगों द्वारा मकान के डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। कम कीमत इस फोन में धांसू फीचर्स दिए जा रहे हैं। आइए। Vivo Y02 के फीचर्स के बारे में चर्चा करे।

specifications of Vivo Y02

Vivo Y02 एचडी प्लस LCD डिस्प्ले के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन भी 1600x 720 पिक्सल का देखने को मिलता है। यह फोन 1 ही कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है ,यानी यह मैट फिनिशिंग के साथ देखने को मिलता हैं। 186 ग्राम वजन के साथ यह स्मार्टफोन 8.49 mm चौड़ा है। Vivo Y02 में Android 12 Go Edition देखने को मिलता हैं इसी के साथ Vivo Y02 में ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता हैं।

Vivo Y02 Camera

Vivo Y02 में आपको 1 बैक कैमरा के साथ फ्लैश लाइट देखने को मिलती है। इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 8 mp का दिया गया हैं। दूसरी ओर सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 5 mp का ऑन स्क्रीन फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इन्हीं के साथ इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम के साथ ब्लूटूथ 5.0 और बैंड वाईफाई जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।

Vivo Y02 Battery

Vivo Y02 में 5000mAh की धांसू बैटरी के साथ 10 W का फास्ट चार्जर आता है जिससे इस स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सके। यह स्मार्टफोन फुल चार्ज करने के बाद 12 घंटे तक आसानी ने चल सकता है। Vivo Y02 स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट देखने को मिलता हैं।

Vivo Y02 price and Storage

एक ही कलर वेरिएंट में लॉन्च किए गए Vivo Y02 में 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज देखने को मिलती है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए बताई जा रही हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *