लेटेस्ट लिस्ट के अनुसार दुनिया के यह देश भारत की राजधानी दिल्ली से भी छोटे हैं
Viral Facts: पूरे विश्व की आबादी लगातार आने वाले दौर के चलते बढ़ती जा रही हैं लेकिन आज भी ऐसे देश मौजूद हैं जो जनसंख्या और क्षेत्रफल में हमारे देश की राजधानी नई दिल्ली से भी छोटे हैं। इन देशों में यदि आप कभी पर्यटन करने जाते हैं तो आप मात्र 1 दिन में पूरे देश की सैर कर लेंगे साथ ही यह जगह छोटी होने के बावजूद भी पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध मानी जाती है । हरी भरी हरियाली और लंबी स्मारकों से सृजित यह देश तीनों मौसम में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह प्रदान करते हैं । लेकिन आज हम आपको इन देशों की जनसंख्या और आबादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो राजधानी दिल्ली से भी छोटे हैं ।
वेटिकन सिटी
यह यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है जो स्वतंत्र रूप से अपनी कार्यप्रणाली चलाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि वेटिकन सिटी की संख्या 1000 से भी कम है और यदि यहां के क्षेत्रफल की बात की जाए तो यह केवल 44 हेक्टेयर ही है ।
मोनाको
यह दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है जिसका क्षेत्रफल 2.02 वर्ग किलोमीटर है साथ ही में यहां 40000 से भी कम जनसंख्या मौजूद है। खूबसूरत दृश्य के लिए मोनाको शहर को पूरे विश्व में माना जाता है जहां बड़ी-बड़ी स्मारक है और पर्यटन के लिए विशेष सुविधाएं मौजूद है।
लिकटेंस्टाइन
यह यूरोप महाद्वीप का चौथा सबसे छोटा देश है जिसमें 38000 से भी कम जनसंख्या रहती हैं साथ ही में किस देश का क्षेत्रफल 160 वर्ग किलोमीटर है । हालांकि इस देश को पर्यटन और विविध प्रणालियों में ज्यादा मान्यताएं नहीं है लेकिन खूबसूरती के नजारों से भरा हुआ है।
आइल ऑफ मैन
यह देश ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच स्थित है जिसका क्षेत्रफल 572 वर्ग किलोमीटर है। साथ ही इस छोटे से देश में मात्र 84000 लोग निवास करते हैं। इस देश में प्रकृति ने अपना अलग सा जादू बिछा रखा है जहां विभिन्न पौधों एवं वृक्षों की प्रजातियां पाई जाती है।
ग्रेनेडा
कैरेबियन सागर में स्थित ग्रेनेडा देश हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है जिसका क्षेत्रफल 342 वर्ग किलोमीटर है और साथ ही में यहां केवल 110000 की जनसंख्या ही निवास करती है ।