दिल्ली पुलिस ने 5 सितंबर को दिल्ली में रहने वाले शक्ष को गिरफतार कर लिया है . पुलिस ने शनिवार को आरोप की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को तलाकशुदा महिलाओं को शादी का झांसा दे , उनसे पैसे ले कर फरार हो जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

 

आरोपी की पहचान विशाल उर्फ मोहित टोकस हुए है जो मुनिरका का निवासी है . पुलिस की पूछताछ करने पे विशाल ने ये कबूल किया कि वो तलाकशुदा महिलाओं को शादी का भरोसा दे कर खुद के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाता , और ट्रांसफर होते है बैंक से पैसे निकाल उन्हें मंहगे गिफ्ट देने का वादा करता था .

518508912248825120590022 767864397128519218478 526206 890134056866 दिल्ली में तालाकशुदा औरतों से करता था रंगीन बात, फिर शादी की बात और पैसे लेकर ग़ायब, Dcp अतुल ठाकुर ने पकड़ा

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने अपने कथन में बताया कि 4 अकाउंट को बंद कर दिया है जिससे वो लोगों को ठगता था.

आरोप का खुलासा तब हुआ जब विशाल के खिलाफ एक एक महिला ने केस दर्ज करवाया , केस शादी का झांसा दे 1,21,900 अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने का था. पीड़िता ने ये भी बताया कि पैसे ट्रांसफर होने के बाद विशाल ने उससे बात करना बंद कर दिया था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *