लगातार जहरीली हो रही है हवा 

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली हवा से नागरिकों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। शनिवार से 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्राम होम पर चले गए हैं और प्राइमरी स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

Images 20 इन वाहनों के साथ दिल्ली में न निकले सड़क पर, काटा जा रहा है 20,000 का चालान

इन वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी 

इसके साथ ही कई तरह के वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने कहा है कि कुछ चुनिंदा वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिसमें बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल के हल्के मोटर वाहन शामिल होंगे। इस वजह से शनिवार से पांच लाख से अधिक वाहनों पर रोक लग जाएगी।

लगेगा 20,000 का चालान

वहीं एक अप्रैल 2010 से पहले के पेट्रोल वाहन और एक अप्रैल 2020 से पहले के पंजीकृत डीजल वाहनों को भी दिल्ली में चलने की अनुमति नहीं है। डीजल ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई प्रतिबंधित वाहनों का प्रयोग करेगा और नियमों का उल्लंघन करेगा तो 20,000 का चालान किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान आवश्यक वस्तुओं वाले वाहनों को आवागमन की अनुमति होगी।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *