दिल्ली में Valentine’s Day पर होंगी 17000 शादियाँ, मिलेंगे हजारों दिल, बुकिंग हुआ फुल……..
दिल्ली में वैलेंटाइन डे पर हज़ारो दिल मिलेंगे, क्यूंकि दिल्ली में वैलेंटाइन वीक के दौरान खूब शादियां होने वाली हैं। वैलेंटाइन वीक पर 12 से 15 फरवरी तक शहर में जमकर शादियां होने वाली हैं।
12 से 15 फरवरी के बीच होंगी 17 हजार शादियां
राजधानी दिल्ली में 12 से 15 फरवरी तक शादियों के लिए गेस्ट हाउस, बैंक्वेट हॉल की बुकिंग फुल हो गई है।
दिल्ली कम्युनिटी वेलफेयर बैंक्वेट असोसिएशन के अनुसार इन चारों दिनों में 10 हजार से 17 हजार तक शादियां होने की संभावना है। शादियों के मुहूर्त 15 फरवरी के बाद से कम हो जाएंगी। मार्च में भी शादियों के चुनिंदा मुहूर्त हैं। इसके बाद अप्रैल में शादियां नहीं होंगी।
वैलेंटाइन वीक पर शादियों के लिए बुकिंग फुल
दिल्ली में लगातार चार बड़े मुहूर्तों की वजह से इस समय बाजार, बैंक्वेट हॉल-इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री, फूल बाजार में भी काफी तेजी हैं और 12 से 15 फरवरी तक शादियों के लिए बुकिंग फुल हो गई हैं। महंगाई की वजह से प्रति शादी पर करीब 20 से 30 प्रतिशत तक का खर्च बढ़ा है।
रंग बिरंगे फूलों की बढ़ी डिमांड
फरवरी में होने वाली शादियों में फूलों की वेरायटी बहुत होती है, इसलिए लाल, गुलाबी, पर्पल, सफेद, पीले फूलों की डेकोरेशन डिमांड सबसे अधिक है।
वैलेंटाइन डे पर मिलेंगे दिल, दिल्ली में खूब होंगी शादियांhttps://t.co/7f2e1sADoN
— NBT Dilli (@NBTDilli) February 11, 2023