दिल्ली में Valentine’s Day पर होंगी 17000 शादियाँ, मिलेंगे हजारों दिल, बुकिंग हुआ फुल…….. 

दिल्ली में वैलेंटाइन डे पर हज़ारो दिल मिलेंगे, क्यूंकि दिल्‍ली में वैलेंटाइन वीक के दौरान खूब शादियां होने वाली हैं। वैलेंटाइन वीक पर 12 से 15 फरवरी तक शहर में जमकर शादियां होने वाली हैं।

Delhi Wedding Before Pandemic दिल्ली में Valentine'S Day पर होंगी 17000 शादियाँ, मिलेंगे हजारों दिल, बुकिंग हुआ फुल........ 

12 से 15 फरवरी के बीच होंगी 17 हजार शादियां

राजधानी दिल्ली में 12 से 15 फरवरी तक शादियों के लिए गेस्‍ट हाउस, बैंक्‍वेट हॉल की बुकिंग फुल हो गई है।

Happy Flashback Wedding Venue दिल्ली में Valentine'S Day पर होंगी 17000 शादियाँ, मिलेंगे हजारों दिल, बुकिंग हुआ फुल........ 

दिल्ली कम्युनिटी वेलफेयर बैंक्वेट असोसिएशन के अनुसार इन चारों दिनों में 10 हजार से 17 हजार तक शादियां होने की संभावना है। शादियों के मुहूर्त 15 फरवरी के बाद से कम हो जाएंगी। मार्च में भी शादियों के चुनिंदा मुहूर्त हैं। इसके बाद अप्रैल में शादियां नहीं होंगी।

Best Banquet Halls In Topsia Where You Can Have A Mishti Wedding दिल्ली में Valentine'S Day पर होंगी 17000 शादियाँ, मिलेंगे हजारों दिल, बुकिंग हुआ फुल........ 

वैलेंटाइन वीक पर शादियों के लिए बुकिंग फुल

दिल्ली में लगातार चार बड़े मुहूर्तों की वजह से इस समय बाजार, बैंक्वेट हॉल-इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री, फूल बाजार में भी काफी तेजी हैं और 12 से 15 फरवरी तक शादियों के लिए बुकिंग फुल हो गई हैं। महंगाई की वजह से प्रति शादी पर करीब 20 से 30 प्रतिशत तक का खर्च बढ़ा है।

Florainne And Sarthak Delhi Wedding दिल्ली में Valentine'S Day पर होंगी 17000 शादियाँ, मिलेंगे हजारों दिल, बुकिंग हुआ फुल........ 

रंग बिरंगे फूलों की बढ़ी डिमांड 

फरवरी में होने वाली शादियों में फूलों की वेरायटी बहुत होती है, इसलिए लाल, गुलाबी, पर्पल, सफेद, पीले फूलों की डेकोरेशन डिमांड सबसे अधिक है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.