वैष्णो देवी जाने के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था;
Vaishno Devi Ropeway: भारतीय हिंदुओं का एक अहम पवित्र स्थल माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Temple) का मंदिर हैं, जो की जम्मू में स्थित हैं।हर साल यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
वैष्णो देवी मंदिर काफ़ी ऊंचाई पर स्थित हैं जिस वजह से कई श्रद्धालु खास कर जो बुजुर्ग हैं या चल फिर नहीं पाते उनके लिए मंदिर का दर्शन कर पाना मुश्किल या मंहगा होता था।
6 मिनट में पहुँचे अब वैष्णो देवी मंदिर
इसी को देखते हुए सरकार ने यहाँ रोप वे Ropeway निर्माण किया हैं, इस परियोजना की कीमत 250 करोड़ रुपये हैं. वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए यह रोपवे यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 6 मिनट कर देगा।
पैदल ना चले इस facilty का लुफ्त उठाए
अब लोगों को वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए पैदल चलने की जरूरत नहीं हैं, वो इस सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं।
खच्चर, हेलीकॉप्टर, पालकी सेवा भूल जाए
वैष्णो देवी मंदिर जाने वालें लाखों श्रद्धालु अब खच्चर, हेलीकॉप्टर, पालकी सेवा के अलावा रोप वे से जाकर भी माता का दर्शन कर सकते हैं।
RITES (Rail India Technical and Economic Service)
इस रोप वे के लग जाने के बाद यह प्रक्रिया चंद मिनटों में सिमट कर रह जाएगी, इस 2.4 किमी लंबे रोपवे के लिए RITES ने बोली आमंत्रित की है।