वैष्‍णो देवी जाने के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था;

Vaishno Devi Ropeway: भारतीय हिंदुओं का एक अहम पवित्र स्थल माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Temple) का मंदिर हैं, जो की जम्मू में स्थित हैं।हर साल यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Bhairon 16765203463X2 1 वैष्‍णो देवी जाने के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था; अब सिर्फ़ 6 Minute में पहुँचे, पैदल ना चले इस Facilty का लुफ्त उठाए

वैष्णो देवी मंदिर काफ़ी ऊंचाई पर स्थित हैं जिस वजह से कई श्रद्धालु खास कर जो बुजुर्ग हैं या चल फिर नहीं पाते उनके लिए मंदिर का दर्शन कर पाना मुश्किल या मंहगा होता था।

Vaishno Devi वैष्‍णो देवी जाने के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था; अब सिर्फ़ 6 Minute में पहुँचे, पैदल ना चले इस Facilty का लुफ्त उठाए

6 मिनट में पहुँचे अब वैष्णो देवी मंदिर

इसी को देखते हुए सरकार ने यहाँ रोप वे Ropeway निर्माण किया हैं, इस परियोजना की कीमत 250 करोड़ रुपये हैं. वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए यह रोपवे यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 6 मिनट कर देगा।

Mata Vaishno Devi Large 1835 9 वैष्‍णो देवी जाने के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था; अब सिर्फ़ 6 Minute में पहुँचे, पैदल ना चले इस Facilty का लुफ्त उठाए

पैदल ना चले इस facilty का लुफ्त उठाए

अब लोगों को वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए पैदल चलने की जरूरत नहीं हैं, वो इस सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं।

खच्‍चर, हेलीकॉप्‍टर, पालकी सेवा भूल जाए

वैष्णो देवी मंदिर जाने वालें लाखों श्रद्धालु अब खच्‍चर, हेलीकॉप्‍टर, पालकी सेवा के अलावा रोप वे से जाकर भी माता का दर्शन कर सकते हैं।

Ropeway India December Bhairon Bhawan Passenger Gaati B31Fae62 0784 11E9 8B39 01E96223C804 वैष्‍णो देवी जाने के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था; अब सिर्फ़ 6 Minute में पहुँचे, पैदल ना चले इस Facilty का लुफ्त उठाए

RITES (Rail India Technical and Economic Service)

इस रोप वे के लग जाने के बाद यह प्रक्रिया चंद मिनटों में सिमट कर रह जाएगी, इस 2.4 किमी लंबे रोपवे के लिए RITES ने बोली आमंत्रित की है।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.