UP के कासगंज में दुकान का लिंटर गिरने से दबे दर्जनों मजदूर, हुई 3 की मौत
UP में रविवार की सुबह कासगंज इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया हैं। एक दुकान के निर्माणा के समय उसका लिंटर भरभरा कर गिर गया जिस कारण दर्जनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए और 3 मजदूरों की तो मौके पर ही मौत हो गई हैं। अस्पताल में 7 घायल मजदूरों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
UP के कासगंज में प्रभु पॉर्क के नगरी गेट इलाके में रविवार की सुबह 8:30 बजे एक दुकान के निर्माणाधीन में लिंटर डालते समय लिंटर गिर गया। इस हादसे में मलबे के नीचे दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। इस हादसे में दुकान के मालिक कुलदीप कुमार की भी मौत हो गई है।
कासगंज इलाके में पुलिस के साथ स्थानीय लोग तत्काल राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। जेसीबी और हाइड्रा मशीन से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ और मलबे में दबे 7 घायल मजदूरों को निकाला जा चुका हैं।
इस हादसे में इनकी मृत्यु हुई हैं
राकेश पुत्र कुंवरपाल
कुलदीप कुमार विडला
धीरज कश्यप