भारत में तेजी से बढ़ रहे डीजिटल न्यूज के चलन पर सरकार द्वारा नए नियमों को लाने की बात कही गई थी। जिस पर सरकार द्वारा सोशल मीडिया और डिजिटल न्यूज के लिए नए नियमों के लिए समीक्षा की जा रही है। सरकार बहुत जल्द एक ऐसी रेगुलेटिंग बाॅडी का गठन कर सकती है जिसके माध्यम से इन डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर नजर रखी जा सके और सख्ती बरती जा सके।

इसी सबंध में आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ संवाद किया। इस संवाद में डिजिटल मीडिया के लिए नए नियमों पर चर्चा हुई।

डीएनपीए (DNPA) के साथ बातचीत के बाद केंद्रीय सूचना मंत्री ने कहा कि डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन ने नए नियमों का स्वागत किया है। डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें मैंने नोट कर लिया है।

Ewmbvnfxmaiynyk केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावेडकर ने की डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन से बात, नए डिजिटल कानूनों को लेकर हुआ विचार विमर्श

बता दें कि डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स (डीएनपीए) का गठन वर्ष 2018 में किया गया था। जिसे देश की 10 सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) नाम दिया।

इस संगठन के संस्थापक सदस्यों में दैनिक भास्कर, इंडिया टुडे ग्रुप, एनडीटीवी, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, दैनिक जागरण, ईनाडु और मलयालम मनोरमा शामिल हैं। एसोसिएशन बनाने का मकसद ऑनलाइन न्यूज मीडिया को बढ़ावा देना, डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को प्रोत्साहित करना, उनकी मदद करना और उनके बिजनेस और संपादकीय हितों की रक्षा करना है।

फिलहाल इस संगठन में जुड़े सदस्यों की 70% डिजिटल न्यूज पाठकों तक इनकी पहुंच है। जिसको विस्तार देने की बात कही जा रही है। वहीं इस संगठन से दूसरे ऑनलाइन न्यूज पब्लिशर को भी जुड़ा जा रहा है।