UGC के 83 UG और 40 PG कोर्स को पढ़ाए जाएंगे ऑनलाइन
UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने जुलाई- अक्तूबर सत्र 2021 के लिए 83 UG और 40 PG कोर्स के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम की घोषणा की है। इन ऑनलाइन पाठ्यक्रम में एमओओसी (मासिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) SWAYAM प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाए जाएंगे।
ऑनलाइन पाठ्यक्रम SWAYAM प्लेटफॉर्म पर होंगे पेश
इन सभी 123 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को SWAYAM प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा। UGC ने इस घोषणा को लेकर सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया है। जिसमें UGC ने छात्रों के लाभ के लिए सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से अनुरोध किया हैं की वह ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए SWAYAM प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग करें। एमएचआरडी (MHRD) ने छात्रों और शिक्षकों को सर्वोत्तम शिक्षण संसाधन प्रदान करने के लिए SWAYAM पोर्टल को बनाया है।
SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट
UGC की जुलाई-अक्तूबर सत्र 2021 के लिए 83 UG और 40 PG कोर्सेस की सूची SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी।