लोगों से ठगी करने वाला गिरोह सामने आया

खुद को पुलिस बता लोगों से ठगी करने वाला गिरोह सामने आया है। इस गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने इस ईरानी गैंग का पता चलते ही एक केस भी सुलझा लिया है। इन दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

तेजी से मामले की जाँच की

ठगी की शिकायत दर्ज़ होने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाए और तेजी से मामले की जाँच की। सीसीटीवी फुटेज से जुताई गई जानकारी के आधार पर छानबीन की गई और शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई।

9 दिसंबर को ठगी की शिकायत दर्ज़ कराई थी

बताते चलें कि मध्य जिला के डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार एक पीड़ित ने 9 दिसंबर को ठगी की शिकायत दर्ज़ कराई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि करोलबाग से लारेंस रोड वह 4 लाख रूपए लेकर जा रहा था। अजमल खान रोड पर उसे दो बाइक सवार लोगों ने रोक लिया। उसने बताया कि वो पुलिस अधिकारी है और हथियारों की तस्करी का बहाना कर बैग चेक करने लगा।

मौजमस्ती पर उड़ा देते है लूट का पैसा

इस दौरान दूसरे शख्स ने उसे बातों में उलझा लिया। जब वो चले गए तब पीड़ित ने बैग चेक किया तो उसमें से ढाई लाख रूपए गायब थे। जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज़ कराई। बता दें कि ईरानी गैंग लूट का माल मौजमस्ती पर उड़ा देते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *