दो चचेरे भाई गिरफ्तार
रविवार को फ्लैट देने में धोकाधड़ी करने के आरोप में अपराध शाखा सेक्टर-30 ने 2 बिल्डर चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
बताते चले कि वर्ष 2011 में एक युवक को फ्लैट देने का दावा किया था। सुमित और वैभव नामक दो भाइयों ने युवक से करीब तीन वर्ष तक 21 लाख रुपया भी लिया। लेकिन जब युवक ने फ्लैट देने पर जोर डाला तो उन्होंने पैसा देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज़ कराया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल व उनकी टीम ने दोनों को नोएडा से गिरफ्तार किया।
काम ठप हुआ तो नहीं दे पाए फ्लैट
पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में वैभव के पिता हेम सिंह भी कुसूरवार हैं, उनकी भी गिरफ़्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है। आरोपियों ने अपने बचाव में कहा है कि काम ठप होने के कारण वो उन्हें फ्लैट देने में असमर्थ हैं।