जेवरात की कीमत करीब 2 करोड़
दिल्ली में करीब 2 करोड़ कीमत की जेवरात लेकर भाग गए बाइक सवार चोर। यह मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके का है। जब पीड़ित ज्वेलर ने विरोध किया तब उन्होंने ज्वेलर के जांघ में चाकू मार दिया और माथे पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर जेवरात लेकर भाग गए।
पुलिस को शक किसी परिचित का हो सकता है हाथ
मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच घायल को डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बीएल कपूर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस को शक है कि ज्वेलर के किसी परिचित का हाथ इसमें हो सकता है।
तभी लगभग 6:30 बजे दो बाइक सवार इनकी ऑटो को ओवरटेक कर, इन्हें लूट लिया
बताते चलें कि 46 वर्षीय चंपक ज्ञान मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है। वह अपने परिवार के साथ शिव नगर करोल बाग में रहता है। उसने बताया कि बुधवार सुबह ही बस अपने कारीगर सौरभ मांझी के साथ 2 बैग सोना लेकर बरेली व मुरादाबाद जाने निकला था। तभी लगभग 6:30 बजे दो बाइक सवार इनकी ऑटो को ओवरटेक कर, इन्हें लूट लिया। इन्होंने बैग बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन लुटेरों ने उन पर हमला कर बैग लेकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।