भारत में हर साल कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS, IPS और UPSC की परीक्षा होती हैं। इन परीक्षाओं को पास करने के लिए UPSC के कैंडिडेट्स को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं।

Ias Fullform 21092021 Ias इंटरव्यू सवाल : वो कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोंई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती ?

UPSC की परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसमे 2 चरणों में लिखित परीक्षा होता है और आखरी चरण में इंटरव्यू होता है। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

IAS, IPS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिन्हें सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।

7 11 Ias इंटरव्यू सवाल : वो कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोंई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती ?

IAS Interview Questions

सवाल 1 : वह ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों शब्द आते हैं ?

जवाब : गुलाब जामुन

सवाल 2 : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने के पर इंसानों के जैसा रोता है ?

जवाब : भालू

सवाल 3 : OK का फुलफॉर्म क्या होता है ?

जवाब : OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है,

सवाल 4 : वो कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोंई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती ?

जवाब : कुवारी लड़की मांग में सिंदूर नहीं भर सकती है।

सवाल 5: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?

जवाब: स्विजरलैंड

सवाल 6 : बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है ?

जवाब : बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है।

सवाल 7: आप कभी भी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं ?

जवाब : हम नाश्ते में कभी भी डिनर नहीं खा सकते है।

सवाल 8 : ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है ?

जवाब : ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन इसलिए हिलाता है, ताके गर्दन में अटकी पानी पेट में चली जाये।

सवाल 9 : उस पदार्थ का नाम बताइये जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर उल्टा गर्म हो जाता है ?

जवाब : बिना बुझा चूना

सवाल 10 : आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो ?

जवाब : ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं।

 

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.