दिल्ली-गुड़गांव जाने वाले ध्यान दें! इस रोड पर शुरू होगा रिपेयरिंग का काम

दिल्ली से गुड़गांव जाने वालों को अगले 3 महीने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड पर रिपेयरिंग का काम शुरू होने वाला है।

PWD इस सड़क पर बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य करने जा रहा है। इस 1.7 Km लंबे मार्ग पर रिपेयरिंग का काम शुरू होने से दिल्ली से गुड़गांव जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।

जानें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित

  • दिल्ली
  • गुड़गांव
  • महरौली
  • महिपालपुर
  • दक्षिण दिल्ली
  • पश्चिम दिल्ली
  • CRPF कैंप
  • NH 8 अंडरपास
  • साउथ दिल्ली
  • साउथ वेस्ट दिल्ली के प्रमुख इलाके
  • दिल्ली एयरपोर्ट

महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड पर शुरू होगा रिपेयरिंग का काम 

इसके अलावा महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड पर रिपेयरिंग का काम शुरू होने से दक्षिणी दिल्ली से एयरपोर्ट जाने वाले लोग भी प्रभावित होंगे।महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड साउथ और साउथ वेस्ट दिल्ली के प्रमुख इलाकों को जोड़ती है।

भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरता है रिपेयर होने वाला यह सड़क

  • महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड के रिपेयरिंग का काम दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के स्ट्रेच CRPF कैंप से शुरू होगा और NH 8 अंडरपास पर खत्म होगा।
  • यह सड़क 6 लेन की हैं, जो की बाजार क्षेत्रों से होकर गुजरती है।
  • इस सड़क के दोनों ओर स्कूल, गैस स्टेशन और कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं।
  • इस सड़क के दोनों ओर कमर्शल वाहन खड़े होने से ट्रैफिक की स्पीड और मूवमेंट धीमी हो जाती है।

PWD करेगा रिपेयरिंग, मरम्मत, सड़क की पेंटिंग का काम

यह सड़क मूल रूप से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)की तरफ से बनाई गई थी लेकिन अब यह PWD के अधिकार क्षेत्र में है। PWD महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड के रिपेयरिंग के काम के अलावा फुटपाथ की मरम्मत, सड़क की पेंटिंग और अन्य कार्य भी करेगा। अगले 3 महीने में यह काम पूरा होगा।

1400 किलोमीटर सड़कों की होगी मरम्मत

पिछले महीने, CM अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि राजधानी दिल्ली में 1,400 km सड़कों को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा ब्यूटिफिकेशन से इन सड़कों को सुंदर बनाया जाएगा।

ट्रैफिक मैनेजमेंट की होगी तैयारी

PWD ने कहा है कि रिपेयरिंग के काम के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा ना हो, इसलिए ठेकेदार पुलिस के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लानिंग तैयार करने की जिम्मेदारी लेगा।

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.