इन 8 क्रिप्टो करेंसी मैं निवेश करना आप को अमीर बना देगा

%E0%A4%Af%E0%A4%B9 %E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%Bf%E0%A4%Aa%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8B %E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%80 %E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A5%80 %E0%A4%Ad%E0%A4%Af%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0 %E0%A4%Ab%E0%A4%Be%E0%A4%Af%E0%A4%A6%E0%A4%Be 2050 तक यह टॉप 8 क्रिप्टो करेंसी देगी 1 डॉलर का 10,000 तक का रिटर्न, जल्दी से खरीद ले कहीं छुट न जाए यह मौका
Top Crepto Currency

Top Crepto Currency: बिटकॉइन और एथेरियम के साथ कुछ बड़े टोकन हजारों डॉलर में खरीदे जाते हैं परंतु सभी व्यक्तियों की जेब में इतने सारे पैसे नहीं होते हैं कि वह क्रिप्टो बाजार में निवेश कर पाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान वर्ष 2022 क्रिप्टो करेंसी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है लेकिन कुछ क्रिप्टोकरंसी ऐसी भी है जो वर्ष 2050 तक निवेश किया गया रुपयों का हजारों गुना रिटर्न दे सकती है। हम सिर्फ टैक्स पर द्वारा बताई गई बातों कि आप से चर्चा कर रहे हैं हम किसी प्रकार का दावा नहीं करते की क्रिप्टो करेंसी आपको फायदा देगी और कौन सी नुकसान।

क्रिप्टो बाजार मे आयेगी उछाल

क्रिप्टो करेंसी है जो कोडियो से करोड़ बना देती है। क्रिप्टो करेंसी के शुरुआती दौर में बिटकॉइन और एथेरियम में निवेश करने वाले लोगों को बेशुमार मुनाफा ददिया। देखते  ही देखते यह दोनों क्रिप्टोकरंसी सबसे बड़े क्रिप्टो काइॅन बन गए।
इन दोनों के रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के बाद नीम कोई सहित कई अन्य छोटे कोई नहीं क्रिप्टो मार्केट में तेज रखें और रातों-रात लोगों की किस्मत चमका दी । एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्ष 2022 में प्रो करेंसी बाजार के लिए यह साल अच्छा नहीं बीता लेकिन आने वाले कुछ सालों में इस बाजार में काफी फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं आज के समय में टॉप 10 क्रिप्टोकरंसी जो निवेश के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं।

$1 का 10,000 बनायेगी यह क्रिप्टो

क्रिप्टोकरंसी जैसी चीज में निवेश करने के लिए सभी के पास हजारों डॉलर रुपए नहीं होते हैं कुछ लोगों के पास कम अमाउंट में पैसे होते हैं जिसको वह छोटे-मोटे कोई खरीद कर आने वाले कुछ सालों में उसके सकारात्मक रिटर्न का इंतजार करते हैं। आज भी क्रिप्टो करेंसी इस के बाजार में ऐसे कई सारे छोटे-मोटे कोई नहीं जिनको खरीदने के लिए आपको $1 से भी कम निवेश करना होगा और यह आपको 2050 तक रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न भी दे सकते हैं। यह सुनने में थोड़ा अचंभित सा लग सकता है कि इसके लिए हमें इतने लंबे समय तक इंतजार करना होगा लेकिन यदि आप एक युवा है और आप भी क्रिप्टोकरेंसीज में पैसे लगाना चाहते हैं तो इनको इनमें निवेश करके 2050 तक अपना रिटायरमेंट सुनिश्चित कर सकते हैं।

आइए जाने उन 8 क्रिप्टोकरेंसीज के बारे में जो आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकती है ।

Tether

Tether एक धांसू स्टेबल कोई है जो $1 के सामान बिल्लू रखने के लिए बनाया गया था। तीतर कोई नहीं बंद करने वाली कंपनी टीथर लिमिटेड ने कहा था कि जारी किए गए प्रत्येक यूएसडीटी के लिए इस सीट रिजर्व का $1 रखता है लेकिन अपनी बात को साबित करने में विफल रहने के कारण नियम को द्वारा टीचर पर जुर्माना लगाया गया था। आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि यह आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में टीथर आपके जेब भर सकती है।

USD Coin

USDC एक स्टेबल कॉइन होने के साथ-साथ एक डिजिटल डॉलर भी है। यह एक देसी ऑनलाइन करेंसी है जो विश्व के सबसे अच्छे लोग चैन टेक्नोलॉजी पर चलती है। यूएसडीसी के सभी डिजिटल डॉलर हमेशा 1:1 के साथ किसके लिए ट्रैड किया जाता है। ऐसे में भविष्य में रिटर्न देने की उम्मीद इस कोई से भी जताई जा रही है।

XRP

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बेहतरीन क्रिप्टो कॉइन में से एक है लगभग 200 संस्थानों के साथ इसके अच्छे बैंकिंग संबंध है। एनी के साथ किसी भी तरह का लाभकारी बदलाव इसकी वर्तमान कीमतों को बढ़ा सकता है।

Dogecoin

Dogecoin लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक बेहतरीन और लाभकारी कोई साबित हो सकता है क्योंकि यह कोई बहुत सारे छोटे-मोटे कोई कोइन के एक्सचेंज पर ट्रेड होता है।

Shiba Inu, Polygon, Cardano or TRON जैसे कोईन पर विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में यह अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

नोट :–हम इस बात का दावा बिल्कुल नहीं करते हैं कि यह क्रिप्टो करेंसी से आपको आने वाले समय में फायदा देगी कृपया अपने जोखिम पर क्रिप्टोकरंसी बाजार में निवेश करें।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *