जल्द ही कैमरे द्वारा नंबर प्लेट स्कैन कर काटा जाएगा टोल टैक्स

Untitled Design 69 दिल्ली मै अब नही देना पड़ेगा टोल प्लाजा पर टैक्स, जल्द ही सरकार टोल प्लाजा खत्म कर बैंक अकाउंट से काटेगी टैक्स की राशि
New Rules Of Toll Tex 

New Toll Tex Rules: भारत सरकार जल्द ही टोल प्लाजा पर होने वाली भीड़ को खत्म करने के लिए नया टोल टैक्स सिस्टम ला सकती है जिसके तहत अब टैक्स की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी । दिल्ली मैं मौजूद सारे टोल प्लाजा पर आए दिन भीड़ के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है जिसको देखते हुए नए डिजिटल टेक्नोलॉजी के द्वारा सरकार टोल प्लाजा और फास्ट जैसी सुविधाओं को जल्द बंद कर सकती हैं। ऐसे में आपको पहले से सरकार द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों की जानकारी होनी चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार अब नई टेक्नोलॉजी के द्वारा बिना टोल प्लाजा पर रुके हर गाड़ी का टैक्स उनके अकाउंट से काटने के लिए नई कार्यप्रणाली शुरू की जा सकती है।

कैमरे से होगी नंबर प्लेट स्कैन

ऐसे में नए सिस्टम के द्वारा अब टोल प्लाजा को खत्म करते हुए सरकार एक निर्धारित जगह पर विभिन्न टेक्नोलॉजी वाले कैमरे लगाए गी जो गाड़ियों की नंबर प्लेट स्कैन करते हुए उन्हें रिकॉर्ड में दर्ज कर सकें। ऐसे में नंबर प्लेट संख्या के आधार पर व्यक्ति के टैक्स की राशि उसके बैंक अकाउंट से अपने आप काट ली जाएगी। टोल टैक्स की यह नई प्रणाली अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन सरकार जल्द ही इस नई प्रणाली को लागू कर सकती है ।

नंबर प्लेट में बदलाव के साथ बैंक से कटेगा टैक्स

सरकार यदि इस नई टैक्स प्रणाली को लागू करती है तो निश्चित ही सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट में विशेष कोडिंग या बदलाव किया जाएगा जैसे आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक होता है उसी तरह अब नंबर प्लेट से बैंक अकाउंट लिंक करने की नई प्रणाली शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी पूरी प्रणाली को शुरू करने में सरकार को समय लगेगा लेकिन इस प्रणाली के चलते टोल प्लाजा पर हो रही भीड़ और वाहन सुरक्षा में मदद मिलेगी ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *