रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब आपकी जेब पर और खर्च बढ़ने वाला है। जी हां…भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 15 फीसदी तक की अतिरिक्त बढ़ोतरी की है।
दिल्ली वाले से ध्यान दें.
जिसकी दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद अब आपको नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए 10 से 65 रुपए तक अतिरिकत चार्ज देने होंगे। तो वहीं, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की फ्री सेवा भी एक अप्रैल से समाप्त हो जाएगी और वहां से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स देने होगा।
जान लीजिए नए रेट.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपए जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जो आज रात 12 बजे से नेशनल हाईवे पर संशोधित टोल दर लागू हो जाएगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां और काशी टोल प्लाजा के बीच के कारों और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल 140 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया गया है।
दिल्ली के आम आदमी पर और बोझ.
इसके साथ ही सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड प्लाजा तक के नए रेट 100 रुपये और भोजपुर जाने के लिए 130 रुपये हैं। अब इस टोल का बोझ आम आदमी पर भी पड़ेगा, क्योंकि इस रोड़ से जाने वाली बसों से भी टोल लिया जाएगा। जिससे बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है जो सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर जाएगा। तो वहीं, बात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की करें तो लखनऊ से इस समय 6 नेशनल हाईवे जुड़ते हैं। इनमें से एक हरदोई हाईवे पर अभी टोल लागू नहीं है।
इस इलाक़ों से भी गुजरने वाले जेब करेंगे ढीली.
वहीं सीतापुर हाईवे पर टोल दरों में अक्टूबर से बदलाव होगा। लेकिन कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और सुल्तानपुर जाने के लिए टोल टैक्स अधिक देना होगा. नई दरें आज रात से लागू हो जाएंगी। लखनऊ-रायबरेली हाईवे (दखिना शेखपुर प्लाजा) पर अब छोटे निजी वाहन के लिए 105 रुपये देने होंगे, जबकि बस-ट्रक दो एक्सल के लिए 360 रुपये। ठीक इसी तरह लखनऊ-अयोध्या हाईवे (नवाबगंज प्लाजा) पर अब छोटे निजी वाहन के लिए 110 रुपये देने होंगे, जबकि बस-ट्रक दो एक्सल के लिए 365 रुपये।