दिल्ली में Garden Tourism Festival का आज आज हैं आखिरी दिन
दिल्ली में 17 से 19 फरवरी तक दिल्ली के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में गार्डन टूरिजम फेस्टिवल (Garden Tourism Festival) का आयोजन किया जाएगा। अगर आपको पेड़-पौधों से प्यार है और किसी खास किस्म के पौधों को ढूंढ रहे हैं, तो गार्डन टूरिजम फेस्टिवल में जाकर आप घूम सकते हैं।
Entry Gate पर होंगे ब्यूटिफिकेशन और पौधों की सजावट
गार्डन टूरिजम फेस्टिवल दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज (Garden of Five senses) में होगा, इसलिए इसे नए सिरे से सजाया संवारा जा रहा है। इसके Entry Gate पर ब्यूटिफिकेशन करने के अलावा नए पौधे लगाकर ग्रीन एरिया को भी डिवेलप किया जा रहा है। नई डायनैमिक लाइटिंग भी लगाई जा रही हैं।
मात्र 50 Rs Entry fees
Garden Tourism Festival में मात्र 50 rs में entry है। इस गार्डन फेस्टिवल में मुख्य आकर्षण हैं फूलों के बनाए जानवर, लटकते फूलों के बास्केट और काचवाटिका।
Date – 17 Feb 2023 – 19 Feb 2023
Entry fees – 50 Rs
Location– The Garden of Five senses, Said-ul- Ajaib, New Delhi-110030
Nearest metro station – साकेत मेट्रो स्टेशन
Timing– सुबह 11 से रात 8 बजे तक का है।