दिल्ली में Garden Tourism Festival का आज आज हैं आखिरी दिन

दिल्ली में 17 से 19 फरवरी तक दिल्ली के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में गार्डन टूरिजम फेस्टिवल (Garden Tourism Festival) का आयोजन किया जाएगा। अगर आपको पेड़-पौधों से प्यार है और किसी खास किस्म के पौधों को ढूंढ रहे हैं, तो गार्डन टूरिजम फेस्टिवल में जाकर आप घूम सकते हैं।

150518Garden Of 5 Senses 02 दिल्ली में इस Garden Tourism Festival में हैं मात्र 50 Rs Entry Fees, आज हैं आखिरी दिन, देखे Location, Timing और खास चीज़ें

Entry Gate पर होंगे ब्यूटिफिकेशन और पौधों की सजावट

गार्डन टूरिजम फेस्टिवल दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज (Garden of Five senses) में होगा, इसलिए इसे नए सिरे से सजाया संवारा जा रहा है। इसके Entry Gate पर ब्यूटिफिकेशन करने के अलावा नए पौधे लगाकर ग्रीन एरिया को भी डिवेलप किया जा रहा है। नई डायनैमिक लाइटिंग भी लगाई जा रही हैं।

Garden Of Five Senses दिल्ली में इस Garden Tourism Festival में हैं मात्र 50 Rs Entry Fees, आज हैं आखिरी दिन, देखे Location, Timing और खास चीज़ें

मात्र 50 Rs Entry fees

Garden Tourism Festival में मात्र 50 rs में entry है। इस गार्डन फेस्टिवल में मुख्य आकर्षण हैं फूलों के बनाए जानवर, लटकते फूलों के बास्केट और काचवाटिका।

Visitors At The Delhi Tourism S 35Th Garden 1529804 दिल्ली में इस Garden Tourism Festival में हैं मात्र 50 Rs Entry Fees, आज हैं आखिरी दिन, देखे Location, Timing और खास चीज़ें

Date – 17 Feb 2023 – 19 Feb 2023

Entry fees – 50 Rs

Location– The Garden of Five senses, Said-ul- Ajaib, New Delhi-110030

Ev Garden Festival At Ladew Gardens Full दिल्ली में इस Garden Tourism Festival में हैं मात्र 50 Rs Entry Fees, आज हैं आखिरी दिन, देखे Location, Timing और खास चीज़ें

Nearest metro station – साकेत मेट्रो स्टेशन

Timing– सुबह 11 से रात 8 बजे तक का है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.