देश के कई राज्यों में सरकारी कंपनियां बहुत अच्छा काम कर रही हैं। ऐसे में इन कंपनियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए फंड की जरूरत है। इस वजह से ये कंपनियां काफी अच्छा इंटरेस्ट दे रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNPFC)। इस कंपनी के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से FD कराने की सुविधा है. फिलहाल यहां आम नागरिकों को अधिकतम 8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को यह ब्याज 8.50 प्रतिशत तक दिया जा रहा है।
आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

# पहले जानिए आम नागरिकों को मिल रहा कितना ब्याज

 

तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNPFC) पहले से ही आम नागरिकों को अधिकतम 8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यहां एफडी अधिकतम 5 साल की अवधि के लिए की जा सकती है। यहां अगर एक साल के लिए क्युमुलेटिव एफडी यानी मैच्योरिटी एफडी की जाती है तो 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर यह FD 2 साल के लिए की जाती है तो यह ब्याज 7.25 फीसदी हो जाता है। इसके अलावा 3 और 4 साल की FD पर यह ब्याज 7.75 प्रतिशत हो जाता है। वहीं, 5 साल की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 8 फीसदी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन FD कैसे कराएं इसके अलावा किन दस्तावेजों की जरूरत है, इस सरकारी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पता किया जा सकता है।

 

 

# अब जानिए आपको हर महीने कितना मिलेगा ब्याज

 

तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNPFC) भी आम नागरिकों के लिए गैर-संचयी FD पर अधिकतम 8 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। हालांकि, ऐसी FD 1 साल के लिए नहीं मिलती है। यह FD कम से कम 2 साल से 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है। इस FD पर 2 से 4 साल की अवधि पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, 5 साल की एफडी पर यह ब्याज 8 फीसदी है।

 

# जानिए सीनियर सिटीजन को कितना मिल रहा है ब्याज

तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएनपीएफसी) की एफडी लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम आधा प्रतिशत तक अधिक ब्याज दिया जा रहा है। यह लाभ समय के साथ है।

 

जानिए 1 लाख रुपये की FD पर मिलेगा कितना ब्याज
संचयी FD पर ब्याज

 

# आम नागरिकों को कितना पैसा वापस मिलेगा

. 1 लाख रुपये की FD पर 1 साल में 1,07,185 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 1 लाख रुपये की FD पर 2 साल में 1,15,453 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 1 लाख रुपये की FD पर 3 साल में 1,25,894 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 1 लाख रुपये की FD पर 4 साल में 1,35,938 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 1 लाख रुपये की FD पर 5 साल में 1,48,594 रुपये लौटाए जाएंगे।

जानिए वरिष्ठ नागरिकों को कितना पैसा लौटाया जाएगा ।

# वरिष्ठ नागरिकों को कितना पैसा वापस मिलेगा

 

. 1 लाख रुपये की FD पर 1 साल में 1,07,449 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 1 लाख रुपये की FD पर 2 साल में 1,16,022 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 1 लाख रुपये की FD पर 3 साल में 1,27,759 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 1 लाख रुपये की FD पर 4 साल में 1,38,630 रुपये लौटाए जाएंगे।
. 5 साल में 1 लाख रुपये की FD पर 1,52,279 रुपये लौटाए जाएंगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *